Saturday, 24 February 2018

Complete basics and theory of Electrical Transformer- Hindi Me



Electrical Transformer विद्युत प्रणाली में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली विद्युत मशीन है। यह power transmission और distribution दोनों में ही इसका इस्तेमाल होता है।

1. What is electrical transformer (विद्युत ट्रांसफार्मर क्या है):-

Transformer एक Electrical Device है जो Electromagnetic Induction के जरिये दो या दो से अधिक Circuit के बीच Electrical Energy Transfer करती है। Transformer का इस्तेमाल Voltage change करने के लिए किया जाता है।Transformer बिना Power और Frequency को change किये Voltage को change करता है। यानि की Voltage को Increase-decrease करता है। हम कह सकते है की Transformer Electric Power Applications में Alternative Voltage को change करता है बिना electrical energy का loss किये। Transformer को सबसे पहले Michael faraday ने बनाया और इसे 1831 में दुनिया को दिखाया इसे Hindi में परिणामित्र कहते है 

2. Transformer का working Principle

Transformer में mainly तीन part होते है जिसमे एक metallic core और दो winding होती है Primary Winding और Secondary Winding. जो एक बहुत ही अच्छे सुचालक धातु जैसे copper की बनी होती है। winding transformer में main role निभाती है। 

No comments:

Post a Comment